कहा-सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का किसान समस्याओं से जूझने को मजबूर
अयोध्या। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला ईकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजें ज्ञापन में किसानों के लिए 11 सूत्री मांग किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का किसान समस्याओं से जूझने को मजबूर है।
ज्ञापन में एम एसपी पर कानून बनाने, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़े दाम वापस लेने, किसानों का दस लाख रुपये कर्ज बगैर ब्याज के देने, आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग शामिल हैं।
किसान सभा के नेताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन में गन्ने का मूल्य छै सौ रूपये करने, उनके बकाये का शीघ्र भुगतान किए जाने, आवारा पशुओं से फसल बचाने, बीकापुर, हैदरगंज, केरालाल खां फीडर की विद्युत कटौती रोकने तथा खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन पर किसान सभा के संरक्षक राम तीर्थ पाठक, भाकपा मंत्री अशोक तिवारी, अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, भाकपा मंत्री परिषद के सदस्य सूर्य कांत पाण्डेय, राम जी राम यादव, राम अवध यादव, मो आरिफ ने हस्ताक्षर किए हैं।