अयोध्या। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय आवाहन पर आज तारुन ब्लाक पर माकपा कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर 2 घण्टे का धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता किसान सभा जिलाध्यक्ष कामरेड इशहाक ने तथा संचालन किसान सभा जिलामंत्री कामरेड बाबुराम यादव ने किया।धरने में प्रमुख मांगे फसल खरीद पर बड़े व्यापारियों को खुली छूट को वापस लेने,गन्ना किसानों बकाया धन दिलाने, डीजल पेट्रोल की बढ़ी मूल्य बृद्धि वापस लेने,किसानों की बर्बाद फसल का मुवाबजा देने,श्रमिको को उनके घर पहुंचाने,बिजली की बिल व छात्रों की फीस 3 महीने की माफ करने,7500 सौ रुपये किसानों के खाते में डालने सहित 13 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सम्बोधित ई मेल के माध्यम से भेजा गया है। धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष कामरेड इशहाक ने कहा कि सरकार किसान ,मजदूर और युवा विरोधी काम कर रही है।देश जब कोरोना नामक महामारी की मार झेल रहा है ऐसे समय मे सरकार डीजल का रेट बढ़ा कर किसानों का शोषण कर रही है।देश मे मजदूर हजारों किलोमोटर पैदल चलने के लिए मजबूर,कितनो की रास्ते मे दर्दनाक मौत हो रही है लेकिन ऐसे समय मे सरकार 668 हजार करोड़ रुपये पूंजीपतियों डिफाल्टरों का कर्ज माफ कर रही है । मजदूरों को खाने की रोटी नही है सरकार लच्छेदार भाषण दे रही है,इस लाकडाउन से आर्थिक संकट मजदूर किसान और छात्र को झेलना पड़ रहा है सरकार लाकडाउन करने से पहले की ठोस व्यवस्था नही बना रही है। श्रम कानून को रद्द करके सरकार मजदूरों को गुलाम बनाने जा रही है इस लिए किसानों ,मजदूरों,छात्रों को एक जुट होना पड़ेगा। इस महामारी से सबको लड़ना है और निश्चित भारत जीतेगा। कोरोना वायरस वैश्विक महा मारी के खिलाफ लड़ाई में हम सरकार के साथ है लेकिन सरकार को ठोस कदम उठाना ही होगा। धरने में माकपा जिला सचिव कामरेड माताबदल,कामरेड मैनुउद्दीन,सुग्रीव धुरिया, कामरेड रामपाल,कामरेड जगन्नाथ प्रजापति, कामरेड सत्यराम वर्मा,कामरेड विश्राम प्रजापति,कामरेड शेख हजारी,कामरेड,अशोक यादव मौजूद रहे।
समस्याओं को लेकर किसान सभा ने दिया धरना
26
previous post