चोरी के पैंसे से खरीदी गयी कार, बाइक व नकदी बरामद
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र में किन्नर के घर हुई चोरी का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। वारदात के तीन आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अंगूठी बिछिया 100000 नगद, चोरी के जेवर को बेचकर खरीदी गई कार और एक बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता मेंं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पटरंगा थाना क्षेत्र के सलमान और वारिश ने बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी सलामत अली के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया इस मामले में मेहताब और राजन सोनी नाम के दो आरोपी फरार है। जिनकी खोजबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में पटरंगा थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति, दीपेंद्र विक्रम सिंह, देवेश त्रिवेदी, पवन राठौर, आरक्षी उमेश सिंह, रोहित कुमार, प्रवीण सिंह, सुनील कुमार, मनीष कुमार और विनोद कुमार शामिल है। आरोपियों ने नवंबर माह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि ग्राम तरबेज पुरवा मजरे जरायल कला में किन्नर पूजा रहती थी अक्सर व अपने मकान से गायब रहती थी और चर्चा यह थी कि उनके घर में काफी माल रखा हुआ है। इस जानकारी पर रैकी शुरू की गयी जब मकान दो दिन बंद पाया गया तो एक अन्य साथी महताब पुत्र अफाक अली निवासी मियां का पुरवा मजरे जरायल कला थाना पटरंगा के साथ 21 नवम्बर को पूजा किन्नर के घर से जेवरात में सोने का हार, झुमका, ताबजी, छल्ले, टप्स, नथुनी, कंगन व तीन सोने की अंगूठी तथा चांदी की कटोरी, कमर की करधनी, पुराने कड़े, छड़ें, पावजेब, सिक्के, बिछिया व पांच लाख रूपये नकद चुरा लिया। अभियुक्तों ने बताया कि पैंसा उसी दिन हम लोगों ने सवा-सवा लाख रूपये बांट लिया। गहनों को सलामत अली के घर पर रख दिया मामला शांत होने पर अंगूठी और बिछिया को छोड़कर सभी सोने चांदी के जेवर राजन सोनी निवासी जैनी मोहल्ला कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के यहां तीन लाख रूपये में बेंचकर पैंसों को आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। पैंसा बांटने के बाद हम लोग इधर उधर हो गये जब हम फिर मिले तो पुलिस ने हमें धर दबोचा।