-स्थानीय लोगों का आरोप की जमीनी विवाद में गई किसान कि जान
लखनऊ-सरोजनीनगर। (आरएनएस )। बंथरा इलाके में रविवार कि रात खेत में मकान बना कर रह रहे किसान की सिर कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी और मृतक के सिर को उसी की चारपाई पर पड़ी कम्बल से ढक कर मौके से फरार हो गए । मृतक का पुत्र सोमवार कि सुबह करीब छह बजे अपने कमरे से जग कर बाहर आया और सौ च के लिए चला गया ।वापस आने पर पुत्र ने पिता की चारपाई के नीचे पड़े खून को देख कर उसके होश उड़ गए और इसकी गांव में अपने घर वालो और परिजनों को घटना की सूचना के साथ ही पुलिस को भी घटना से अवगत कराया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बंथरा थाना प्रभारी धनंजय सिंह व ए सी पी कृष्णा नगर स्वतंत्र सिंह व फोरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल व पूछ ता छ कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना बंथरा के लो न हा निवासी स्वर्गीय छोटे लाल का पुत्र जगजीवन रावत उम्र करीब 55 वर्ष गांव के मजरा गड़ रियन खेड़ा गांव से करीब आधा किलोमीटर पहले अपने खेत में मकान बना कर काफी सालों से परिवार सहित रह रहा था ।तभी इसी दौरान रविवार को मृतक जगजीवन रावत व कुछ गांव के लोगो के साथ मीट बनाने खाने का काम किया था ।मृतक कमरे के बाहर बरामदे में पड़ी चारपाई पर सो गया और मृतक के पुत्र शिवम् उर्फ गोलू व रितेश कमरे के अंदर सो गए ।मृतक के पुत्र के मुताबिक सोमवार की सुबह जब कमरे जग कर उठे और सौंच क्रिया के लिए चले गए ।वापस आने पर मृतक की चारपाई के सिर के नीचे खून पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए ।खून देख कर मृतक पिता जगजीवन के सिर पर ढका कम्बल हटाया तो देखा कि उनका सिर कूच कर हत्या कर दी गई ।
आनन फानन में मृतक के पुत्र ने अपने घर वालो को घटना की सूचना देने के साथ ही बंथरा पुलिस को भी घटना से अवगत कराया ।सूचना पर पहुंचे थाना बंथरा प्रभारी धनंजय सिंह ,ए सी पी कृष्णा नगर स्वतंत्र सिंह व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही जांच पड़ताल कर घटना जायजा लिया ।घटना की जांच पड़ताल व परिजनों से पूछ ता छ कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।मालूम हो कि मृतक की पत्नी वीर मती की पांच वर्ष पहले रेलवे लाइन के कुछ दूरी पर वीरमती का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला था ।जिसका ट्रेन हादसे में मौत होने पर मृतक पत्नी वीरमती के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया था ।
पुलिस ने घटना स्थल के आस पास आला कतल खोजने का प्रयास घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना बंथरा प्रभारी धनंजय सिंह , ए सी पी कृष्णा नगर स्वतंत्र सिंह व फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने मकान के आस पास खेतो ,मकान की छत ,मकान के पास पानी भरे गड्ढे में खोजबीन की ।लेकिन हत्या करने का आला कतल का सामान बरामद नहीं हो सका। पुलिस जमीनी विवाद को लेकर कर रही है हत्या की जांच स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक ने अपनी जमीन को लगभग बेंच दिया है । इसी के लेन देन को लेकर भी पुलिस की नजर हत्या की ओर इशारा कर रहे है ।
Related