रूदौली। पांच माह पूर्व पटरंगा थानाक्षेत्र के पचलव गांव में हुई विवाहिता की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने काफी दिन से फरार चल रहे एक अभियुक्त को मुंबई से गिरफ्तार किया है।ज्ञातव्य हो कि बीते 21 मार्च को पटरंगा थानाक्षेत्र के पचलव गांव की निवासिनी शायरा बानो पत्नी जानमोहम्मद की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और शव को फांसी के फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था।पुलिस सूत्रों की माने तो मृतका शायरा बानो के पड़ोसी हसमत अली के घर अभियुक्त समीर का आते जाते अवैध सम्बन्ध हो गए थे।बाद में शायरा बानो के दूसरे से दोस्ती की शंका में अपने साथ खींचे गए शायरा बानो के अंतरंग फोटो को समीर ने शायरा के देवर जावेद के मोबाइल पर भेज दिया था।जिससे कुपित होकर देवर जावेद ने भाभी शायरा बानो की गला दबाकर हत्या कर दी थी।पुलिस देवर जावेद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि हत्या आरोपी समीर पुत्र जहीर उर्फ अब्दुल गफूर शेख निवासी चाल नम्बर 237 ईबू सेठ की चाल मिल्लत नगर रोड नम्बर 1 नियर अंसारी पार्क भिवंडी थाना निजामपुरा जिला ठाणे मुंबई महाराष्ट्र प्रान्त से बीते 23 अगस्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्थानीय थाना लाया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli पटरंगा थाना मुम्बई से गिरफ्तार हत्यारोपी
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …