मिल्कीपुर-। कुमारगंज थाना अंतर्गत हरदोईया गांव से डेढ़ माह पूर्व गांव के ही युवक ने 22 वर्षीय युवती को लेकर रफूचक्कर हो गया था युवती के पिता की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने गांव के ही युवक के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में 24 नवंबर 2017 को मुकदमा पंजीकृत किया था।
मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस अपहरणकर्ता व बालिका की तलाश में लगी हुई थी लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग रहा था कई उप निरीक्षकों द्वारा घटना की विवेचना की जा रही थी लेकिन कोई जानकारी नहीं लग पा रही थी जिसके चलते उक्त घटना की जांच कुमारगंज थाना के एसआई हरेकृष्ण को दी गई एसआई हरेकृष्ण ने फिल्मी अंदाज में बालिका का पता लगाना शुरू किया जिसके चलते 10 अप्रैल को चिलबिली बाजार के पास बरामद कर लिया। उप निरीक्षक हरेकृष्ण ने बताया कि युवती की गोद में 2 माह की बेटी है फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।
दो माह की बेटी के साथ बरामद हुई अपहृत युवती
10
previous post