जनवादी महिला समिति व जनौस प्रतिनिधि मण्डल मृतका के परिजनों से मिला
अयोध्या। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त जांच समिति ककोली के बिंदा दुवे के पुरवा मे विवाहिता प्रभा उर्फ खुशबू की उसी के ससुराल में 28 मार्च को हत्या हो गई थी। जांच समिति महिला समिति की संयोजिका रेश्मा वानो,पूजा शर्मा व कोमल जनौस के प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी,सचिव शेरबहादुर शेर के नेतृत्व में पीड़िता के गाँव हैदरगंज थाना के ग्राम वेसुपाली भी गए।
जांच में पीड़िता के घर वालों ने बताया कि प्रभा की हत्या की गई है और दहेज के लिए भी पहले से ही बताती रही है।लेकिन हम लोग मनाते रहे है।और इस हत्या के पहले उसके साथ बलात्कार भी किया गया है लेकिन पुलिस वालों से मिलकर घटना को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है क्यों कि इस पूरे घटना का मास्टर माइंड भाजपा नेता ब्रह्मदीन तूफानी है। संगठन इस पूरे घटना की निंदा करते हुए जिलाप्रशाशन से मांग करता है तत्काल प्रभाव से आरोपियों की गिरफ्तारी करके पीड़िता को न्याय दिलाई जाय। महिला समिति की संयोजिका रेशमा वानो ने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराने की मांग कल जिलाप्रशाशन से मिलकर करेगी।इसके बाद आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।