अयोध्या। जनपद के श्रमिकों को श्रम कार्यालय द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ न दिए जाने और पुलिस द्वारा श्रमिकों के उत्पीड़न को लेकर उ.प्र. खेत मजदूर यूनियन जिला इकाई अयोध्या द्वारा तहसील सदर के सामने तिकोनिया पार्क में अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ कर दिया गया है। धरने के माध्यम से जगजीवन निवासी मेडई का पुरवा थाना पूराकलन्दर व उसके परिवार पर 27 फरवरी को हमला करने एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व पीड़ित के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमा निरस्त करने, श्रमिकों के लिए आवाज उठाने वाले यूनियन के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी के विरुद्ध थाना कोतवाली अयोध्या में दर्ज फर्जी मुकदमा अपराध संख्या 861/2020 तत्काल निरस्त करने एवं श्रम कार्यालय में जिले के श्रमिकों के चिकित्सा लाभ, मृत्यु अन्त्येष्टि व शादी सहायता के आवेदन पत्रों का निस्तारण करके तत्काल सहायता धनराशि श्रमिकों के खाते में भुगतान करने की मांग की गयी है। श्रीचंद की अध्यक्षता एवं राजकपूर के संचालन में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीब मजदूरों का उत्पीड़न चरम पर है। सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है और थानों पर दलितों व मजदूरों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस स्थिति को खेत मजदूर यूनियन किसी भी तरह से बर्दास्त नहीं करेगी। यूनियन के नेताओं ने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं के पूर्ण समाधान तक धरना जारी रहेगा। श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए यदि प्रशासन अपना उदासीन रवैया नहीं छोड़ेगा तो बड़े आंदोलन के लिए भी यूनियन पूरी तरह तैयार है। आज के धरने को यूनियन के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, संरक्षक अशोक कुमार तिवारी, मंत्री वीपतराम, अवधेश निषाद, बद्री प्रसाद यादव, सिद्ध नाथ, कृष्ण कुमार तिवारी, अमरजीत आदि ने सम्बोधित किया और रामनाथ मौर्य, जगजीवन, मायादेवी, रामावती, लाजवंती, सभ्या रावत, चन्द्रावती, मीरा देवी, रामहेत, केशवराम, कनकराम सहित सैकड़ों लोग धरने में शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad त मजदूर यूनियन ने शुरू किया धरना
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …