अयोध्या। खेत मजदूर सभा जिला कमेटी की बैठक प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक के अध्यक्षता बीपत राम चौहान व संचालन का0 अखिलेश चतुर्वेदी ने किया बैठक में सर्वप्रथम खेत मजदूर यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे तथा फैजाबाद के खेत मजदूर सभा के संस्थापक सदस्य का0 सुरेन्द्र रामजी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया तथा उनके जीवन परिचय पर चर्चा किया गया उसमें जिला कमेटी की बैठक हुयी जिसमें सर्वसम्मती से निर्णय हुआ कि 14 अक्टूबर 2019 को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन होगा उसके पहले गरीब मजदूरो की समस्याओ को लेकर पूरा,मसोधा मिल्कीपुर के ब्लाक पर धरना प्रदर्शन किया जायगा तथा गॉव चलो संम्बाद 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा बैठक में का0 राजकपूर, का0 जयराम वर्मा, जंगबहादुर वर्मा, सहोदरा चौहान, गोलीराम ने अपना-अपना विचार रखा । बैठकमें का. सियाराम, संतोष, मोहनलाल, लक्ष्मीना, पिंकी, आज्ञाराम, सुनीता, शीला ,श्रुर्ती, अमरिता, सारदा, इंदु रानी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad खेत मजूदर सभा प्रेस क्लब बैठक
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …