अयोध्या । प्रख्यात समाजवादी विचारक, महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद् आचार्य नरेन्द्रदेव की जयन्ती पर सिविल लाइन स्थित आचार्य नरेन्द्रदेव पार्क में बड़ी संख्या में खत्री समाज के लोगों ने एकजुट होकर आचार्य नरेन्द्रदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित किया। श्रद्धाजंलि समारोह को सम्बोधित करते हुए खत्री सभा के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी आचार्य नरेन्द्रदेव अपनी विद्ववत्ता उदारण के चरित्र के द्वारा अध्ययन और प्रशासन का जो उच्च आदर्श कायम किया वह अनुकरणीय है। जिनको जीवनभर भुलाया नहीं जा सकता। काशी विद्यापीठ के आचार्य बनने के बाद यह उपाधि उनके नाम की ही अंग बन गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी0सी0 टण्डन व संचालन महामंत्री रवि कुमार मेहरोत्रा ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक मण्डल सदस्य पी0एसण् टण्डन, सुधीर मेहरोत्रा, राजीव साहनी, आलोक मनचन्दा, रवि कुमार मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष कवीन्द्र साहनी, सचिव सुप्रीत कपूर, संजय मेहरोत्रा, निखिल टण्डन, विवेक साहनी, मानव मेहरोत्रा, सुशील आहूजा, रितू साहनी, रामजी महेन्द्रा, मदनलाल आहूजा एडवोकेट सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। आये हुए लोगों का आभार सचिव सुप्रीत कपूर ने किया।
खत्री समाज ने प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर आचार्य नरेन्द्रदेव को अर्पित की श्रद्धांजलि
50