बीकापुर। बीकापुर विकास खण्ड में शनिवार को खरीफ कृषि उत्पाकदता संगोष्ठी एवं कृषि विकास मेले का आयोजन हुआ।गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बीकापुर की विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान तथा उनके पुत्र डा0 अमित सिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव राहुल शर्मा संन्यासी ग्रीष तिवारी अनिल सिंह सोनू पाण्डेय शरद संतोष संगम लाल आदेश पटेल व इन्द्रजीत प्रजापति के अलावां कृषि वैज्ञानिक डा0 एपी सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि रन बहादुर सिंह कृषि रक्षा प्रभारी राहुल मिश्र ने किसानो को उन्नतशील खेती के बारे में जानकारियां देकर खेती किसानी से अधिकाधिक लाभ अर्जित करने पर जोर दिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती शोभासिंह चौहान ने अपने संक्षिप्त संबोधन में भाजपा सरकार की किसानो की तरक्की के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए किसानो से उनका लाभ लेने के लिये अपील की। डा0 अमित सिंह ने अपने सम्बोधन में भाजपा की रीति नीति योजना व कल्याणकारी कार्यक्रमो पर बोलते हुए कहा किया भाजपा सरकार किसानो की तरक्की के लिये कृत संकल्प है। कार्यक्रम में कृषि रक्षा प्रभारी राहुल मिश्रा ने खरीफ फसल में लगने वाले कीट पतंगो से सुरक्षा के उपाय और दवाईयों के नाम व छिडकाव की जानकारी दी। पशु चिकित्सक डा0 जेपी सिंह ने पशुओ में होनेे वाले रोग से बचाव व उन्नतशील प्रजाति के दुधारू गाय भैस पालन उनके रख रखाव व उनमें होने वाले रोगो से बचाव के बारे में जानकारियां दी। सहायक विकास अधिकारी रन बहादुर सिंह ने गोष्ठी में आये विधायक श्रीमती शोभासिंह चैहान व अन्य सभी अतिथियों किसानो व पशु पालको के प्रति आभार जताया। संगोष्ठी में कृषि यंत्रो का प्रदर्शन हुआ तथा 50 फिसदी अनुदाप पर छिडकाव की मशीन नेट सेट पावर स्प्रे का भी वितरण किया गया तथा ब्लाक परिसर में पौध भी रोपित किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में किसानो व स्थानीय गणमान्य नागरिको ने भी भाग लिया।
Tags ayodhya Bikapur खरीफ कृषि उत्पाकदता संगोष्ठी विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
-गांव में जर्जर तारों को बदलने का चल रहा था काम , अचानक विद्युत आपूर्ति …