गरीब बेटी के विवाह में खाकी वाले गुरुजी ने पहुंचाई मदद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जनपद के जयसिंहपुर वार्ड निवासी एक गरीब परिवार की बेटी में डीआईजी रेंज अयोध्या कार्यालय में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी ने गृहस्थी का सामान देकर मदद किया। रविवार को अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड निवासी ओमप्रकाश के बिटिया तिरंगा की शादी पड़ोसी मुनक्का के लड़के कोचन से हो रहा था। ओमप्रकाश की माली हालात ठीक नहीं है इसकी जानकारी जयसिंहपुर वार्ड में गरीब असहाय बच्चों के लिए निःशुल्क अपना स्कूल चलाने वाले खाकी वाले गुरुजी सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को हुआ तो अपने सहयोगी ऋषभ शर्मा उर्फ शिवा को साथ लेकर पूरे साजो सामान के साथ गरीब बिटिया कुमारी तिरंगा के द्वार पर अपनी मोटरसाइकिल से जा पहुंचे। वर्दी में उपहार का सामान लेकर पहुंचे दरोगा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। घर पर दूल्हा कोचन अपने बारातियों के साथ ढोल नगाड़े के साथ पहुंच गया था।

रणजीत यादव ने दुल्हन बनी बिटिया तिरंगा को साड़ी, गर्म साल, चूड़ी, शीशा-कंघी और सुहाग का सामान, मिठाई तथा घरेलू सामान में स्टील की एक बाल्टी, एक जग, दो थाली, 2 गिलास, 2 कटोरी, 2चम्मच तथा दूल्हे कोचन को शर्ट-पैंट, मिठाई गरम साल प्रदान कर विवाह की बधाई देते हुए सुखमय जीवन के लिए आशिर्वाद प्रदान किया। खाकी के इस कार्य को देखते हुए रास्ते से जा रहे हैं अनजान राहगीर ने मोटरसाइकिल खड़ी करके गरीब बिटिया को 501रुपया देकर आर्थिक मदद पहुंचाई। बातचीत के दौरान पता चला कि वह व्यक्ति धीरेंद्र सिंह गोरखपुर से अयोध्या घूमने आए थे। घराती बने खाकी वाले गुरुजी को लड़की के पिता ओमप्रकाश ने मिठाई खिलाकर स्वागत सत्कार किया। सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव के इस नेक कार्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त कर्मचारी बलराम, अयोध्या के निशानेबाजी के खिलाड़ी फ़ुजैल तथा राजकुमार बर्तन स्टोर ने अपना सहयोग दिया।

इसे भी पढ़े  पुनर्वास की मांग को लेकर व्यापारियों ने विधायक से की मुलाकात

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya