-खोई हुई अमानत वापस पाकर श्रद्धालु ने पुलिस को धन्यवाद दिया
अयोध्या। रामलला का दर्शन करने आए गुजरात प्रान्त के सूरत निवासी श्रद्धालु उमाकांत आचार्य का दर्शन के दौरान कहीं 39 हजार 500 रुपया गिर गया। मामले की शिकायत पर मंदिर परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात डीआईजी कार्यालय के कर्मियों ने खोजबीन कराई और रकम बरामद कर श्रद्धालु के हवाले किया है।
बताया गया कि रामजन्मभूमि मंदिर दर्शन के दौरान गुजरात से आए श्रद्धालु उमाकांत आचार्य का दर्शन के दौरान कहीं भीड़ में जेब में रखा 39 हजार 500 रुपया गिर गया। दर्शन के समय उन्होंने दान के लिए जेब में हाथ डाला तो मामले की जानकारी हुई। रकम गायब होने से हलकान-परेशान श्रद्धालु उमाकांत आचार्य ने मंदिर परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से मामले की शिकायत की और मदद मांगी।
मामले की जानकारी के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त मुख्य आरक्षी विनोद कुमार सिंह और आरक्षी पुष्पराज यादव ने खोजबीन शुरू की और अथक प्रयास कर श्रद्धालु का खोया हुआ रुपया बरामद कर लिया।
पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए बरामद रकम पीड़ित श्रद्धालु को वापस कर दिया।खोई हुई अमानत वापस पाकर श्रद्धालु ने पुलिस को धन्यवाद दिया।