खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में 8 प्रांतो की 63 इकाईयों ने लगाये स्टाल
अयोध्या। दस दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन समारोह का आयोजन देवकाली मंदिर परिसर में किया गया। प्रदर्शनी में 8 प्रान्तों से 63 इकाईयों ने शिरकत की। जिसमे 72.50 लाख की बिक्री हुई, मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि खादी वस्त्र ही नहीं विचार है। खादी का नाम आते ही राष्ट्रपिता की याद आती है। चरखे के माध्यम से बापू ने लोगो को आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर किया था। आज खादी ने विदेशों में भी अपनी पैठ बना ली है।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोजगार व स्वालम्बन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये है, स्वालम्बन के माध्यम से गरीबों की दशा सुधारने का प्रयास हुआ है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के सिद्धान्तों को लागू करना हमारा संकल्प है। हम योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक पहुंचायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य शेष नरायन मिश्र ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास की राह पर चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने की ओर अग्रसर है। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस श्रीवास्तव ने बताया कि गांवो में लोगो को स्वावलम्बी बनाने के लिए कई काम किये गये है। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं प्रदान की है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी योजनाएं बेरोजगारों को स्वरोजगार की अग्रसर कर रही है। जनपद में डीएम तथा सीडीओं के द्वारा इन योजनाओं के लिए आयी फाईलों का रिव्यू करके ज्यादा से ज्यादा लोगो को इससे अच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक नवीन पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली इकाईयों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र आशुतोष सिंह, हरभजन गौड़, बब्लू मिश्रा, राकेश दूबे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अम्बेडकर नगर मौजूद रहे।