गरीब असहायों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं सीएम योगी : लल्लू सिंह
अयोध्या। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के हर गरीब असहाय एवं ऐसे पीड़ित जिसका कोई और पुरसाहाल ना हो, के साथ हमेशा खड़े रहते हैं, उनके बारे में हमेशा सोचते हैं। उक्त बातें विकास भवन में आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आवास की चाबी व ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार किसी न किसी योजना से सभी को सीधे लाभ पहुंचा रही है, उनको सहायता प्रदान कर रही है, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, जवान हो, छात्र हो या ऐसे असहाय जो हर तरफ से निराश हो, सबके मदद की योजना बनाई है। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना से कुष्ठ रोग, दैवी आपदा, जे0ई0, ए0ई0एस0, कालाजार से प्रभावित लोग आच्छादित नहीं हो पा रहे थे ऐसे में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना प्रारंभ कर ऐसे लोगों को आच्छादित किया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त योजना के तहत दैवी आपदा, अग्निकांड, बाढ़ आदि से प्रभावित लोगों को 2018-19 में 79 लाभार्थियों को आच्छादित किया गया, जिनमें से 75 के आवास पूर्ण हो गए हैं वर्ष 2019-20 में 448 आवास लाभार्थियों को स्वीकृत किए गए जिनमें से 30 आवास पूर्ण हो चुके हैं इस प्रकार दोनों वर्ष में कुल 527 आवास में से 105 आवास पूर्ण हो चुके हैं शेष आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित खंड विकास अधिकारी व संबंधित विभाग को दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि सभी लाभार्थियों को जो दैवी आपदा से पीड़ित हैं उन्हें लाभान्वित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक के पटल सहायक, लाभार्थी एवं उनके परिजन उपस्थित थे। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में 66 लाभार्थियों को उनके मकान की चाभी व कम्बल वितरण सांसद लल्लू सिंह व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा वितरित किया गया।