-अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम बोले- सरकार अब आपके द्वार है, लखनऊ आने की जरूरत नहीं
मिल्कीपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अमानीगंज के रायपट्टी स्थित श्री गहनाग देव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की जब सरकार थी तो प्रदेश में विकास में बाधा डालते रहे। जब से मोदी योगी की सरकार बनी तब से उतर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। सभी घरों में बिजली व गैस की व्यवस्था की है। सरकार आपके द्वार पर आई है, आपको अपनी समस्या लेकर लखनऊ आने की जरूरत नहीं।
बहनों को लखपति दीदी बनाने का प्रधानमंत्री का सपना
सभा उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है। महिला सशक्तिकरण गरीबों का उत्थान किसानो को सम्मान निधि मिल रही है। प्रधानमंत्री हमेशा गरीबों के हित के बारे में सोचते हैं। मैं अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि यदि कोई भी गड़बड़ी किसानों के साथ की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश में 5 करोड़ आवास अब तक दे चुके हैं। और अभी 3 करोड़ और गरीबों को आवास मिलेगा प्रधानमंत्री बनते ही फाइल पर पहली दस्तक गरीबों के आवास के लिए प्रधानमंत्री ने की है। और इस समय पूरे जनपद के अंदर आवास की सूची बन रही है, खुली बैठक करके लाभार्थियों का चयन करें जो पात्र हो उनका आवास मिलेगा। जब गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हुई। देश में अब तक 80 करोड़ लोग इस सुविधा से लाभान्वित हुए हैं।
जनकल्याण योजनाओं का पात्रों को मिल रहा बिना भेदभाव लाभ
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब लाभकारी योजनाओं का बिना भेदभाव के सभी पात्रों को लाभ मिल रहा है। गरीब कल्याण योजना के तहत पात्रों को फ्री राशन मिल रहा है। जिनकी उम्र 70 साल के उपर है उनके लिए भी फ्री इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री जी ने की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मतलब बर्बादी गुंडागर्दी जमीन पर कब्जा करना है। शराब माफिया, बालू माफिया, नकल माफिया, जमीन माफिया सबके सरदार अखिलेश यादव हैं। प्रदेश में यदि कोई भी अपराधी होगा अखिलेश यादव उसे नहीं बचा पाएंगे कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुई अयोध्या में भाजपा के हर को लेकर कहा कि अयोध्या पराजय का कष्ट सबको हैं और सबसे ज्यादा अयोध्या वासियों को ह। उप चुनाव में टिकट किसी को मिले आप लोग फूल जरूर खिलाना विधायक भाजपा का ही होगा ।
भाजपा सरकारें विकास कर रही हैं। सपा बसपा की चले तो गरीबों का खून चूस ले। प्रदेश में जब सपा की सरकार थी तो दंगा राज, गुण्डा राज कायम था।आप लोग मिल्कीपुर में कमल खिलाओगे तो सरकार भी मिल्कीपुर को कमल की तरह खिला देगी। अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उनको मैं बताना चाहता हूं की योगी जी के नेतृत्व में 2027 में भी भाजपा की सरकार बनेगी। आप सभी को प्रत्याशी नहीं कमल का फूल देखना हैं। मोदी सरकार की कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है एक देश एक कानून देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी थे और मोदी सरकार में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी है जो की अनूसूचित समाज से आते हैं।जय श्री राम के उद्घोष के साथ भाषण समाप्त किया।
विकसित देशों की श्रेणी में देश को खड़ा करना प्रधानमंत्री का सपना : असीम अरुण
विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरूण ने सम्बोधित करते हुए कहा की अमृत काल का मतलब जब हम अपने देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा कर देंगे यही प्रधानमंत्री जी का सपना है सरकार में जो भी पद खाली थे सभी पद भरे जा रहे हैं, निजी क्षेत्र में नई फैक्ट्री लग रही है लोगों को रोजगार मिल रहा है आप लोगों से निवेदन है की आप लोग अपना स्टार्टटप शुरू करें बाबा साहब का सपना था सभी लोग शिक्षित हो, जल्दी ही उप चुनाव की घोषणा होगी आप लोग इस चुनाव में अपना आशीर्वाद दीजिए। पिछले चुनाव में सपा कांग्रेस ने संविधान को लेकर भ्रम फैलाया गया।
राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर कहा की आरक्षण को हटायेंगे , अपराधी पर कार्यवाही से ये लोग खिसियाये है अयोध्या में रेप के आरोपी पर जो कार्यवाही हुई उसे पूरे देश ने देखा । यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मागाता है तो उसका विडियो आडियो बना लिजिए मुख्यमंत्री जी को भेजिए सख्त कार्रवाई होगी।
समारोह को एमएलसी अवनीश पटेल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, रूदौली विधायक रामचंद्र यादव, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, संजीव सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र पासी, अवधेश पाण्डेय बादल, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी, राधेश्याम त्यागी, अशोक कसौंधन, भगवती प्रसाद , ओम प्रकाश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, अशोक मिश्रा, देवेंद्र सिंह, किशोरी लाल भारती, सुधीर गुप्ता, राम मोहन भारती, रघुनंदन चौरसिया, चन्द्रबली सिंह, विनय रावत , चंद्रभान पासवान, शांति देवी, नेहा सिंह आनंद, उषा रावत, संतोष मिश्रा, अखंड पाण्डेय, बब्लू पासी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।