अयोध्या। शहर के देवकाली रोड, बिग बाजार मॉल के सामने स्थित कजारिया ईटरनिटी बुटीक शोरूम का भव्य उद्घाटन कजारिया टाइल्स कंपनी के सीनियर आर.एम. राहुल राय द्वारा समारोहपूर्वक फीता काटकर किया गया। इस संबंध में शोरूम के प्रोपराइटर आर.के गुप्ता ,संदीप गुप्ता, अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि इस भव्य शो रूम में आकर्षक ग्लेज्ड विट्रीफाइड वाल्स एंड फ्लोर टाइल्स का प्रीमियम कलेक्शन उपलब्ध है जिसमें डिजिटल प्रिंटिंग, 12 सौ से अधिक डिजाइन, 14 अलग-अलग साइजों में टाइल्स उपलब्ध है जो तुरंत इंस्टॉलेशन हो जाता है श्री गुप्ता ने बताया की कजारिया शोरूम खोलने के साथ-साथ बालाजी एजेंसी का विश्वास अयोध्या वासियों के साथ वर्षों का रहा है और अब यह विश्वास कजारिया ब्रांड के साथ भी बना रहेगा और बताया हमारे यहां सेनेटरी संबंधित सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है उद्घाटन अवसर पर आए कंपनी के सीनियर आर एम राहुल राय और असिस्टेंट एरिया मैनेजर ऐश्वर्य श्रीवास्तव का शोरूम के प्रोपराइटर ने जोरदार स्वागत किया । अपने बयान में शोरूम के प्रोपराइटर संदीप कुमार गुप्ता ने कहां है कि शहरवासी एक बार इस शोरूम में सेवा का अवसर जरूर दें। उद्घाटन के शुभ अवसर पर रवी मोहन, अभिषेक अग्रवाल, अरविंद पांडे ,ऋषि पांडे, पुनीत खरे, राज ,ज्योति ,शेरू अग्रवाल के अलावा शहर के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
कजारिया इटरनिटी बुटीक शोरूम का हुआ उद्घाटन
20
previous post