अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा प्रवर्तन दल के कार्यालय में तैनात प्रवर्तन दल की टीम को मास्क वितरण किया गया। प्रवर्तन दल के सभी सदस्य भूतपूर्व सैनिक होते हैं दल के मुखिया रिटायर्ड विंग कमांडर मुकेश तिवारी ने बताया कि कोरोना काल की इस कठिन घड़ी में प्रवर्तन दल पूरी ताक़त के साथ कोरोना से लड़ रहा है। कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवर्तन दल के सभी सदस्यों का दुगना सम्मान होना चाहिए क्योंकि पूर्व में सेना में रह कर सीमाओं की रक्षा करने के पश्चात अब ये समाज और पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं । कायस्थ सेवा समाज के कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवर्तन दल के सभी सदस्य कोरोना काल में भी अपनी परवाह न करते हुए समाज और देश की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर सार्जेंट सौरभ श्रीवास्तव तथा अर्पित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
23
previous post