अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा शहर में हुए अतुल खरे के हत्या केस में सी0ओ० सिटी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ़्तारी किये जाने की मांग की थी। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 48 घंटे में ही अथक प्रयास करके दोषियों की गिरफ़्तारी कर मामले का खुलासा आज पुलिस लाइन सभागार में किया गया। जानकारी प्राप्त होने पर कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने फूलों का गुलदस्ता देकर मामले के खुलासे के लिए एस०पी० सिटी एवं सी0ओ० सिटी तथा उनके टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि इतने कम समय में पुलिस द्वारा दोषियों की गिरफ़्तारी करने पर कायस्थ सेवा समाज अयोध्या पुलिस के जज्बे की तहे दिल से सराहना करता है। इस अवसर पर उपस्थित कोषाध्यक्ष के० सी० श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस द्वारा अथक प्रयास से कार्यवाही करते हुए 48 घंटे में ही दोषियों की गिरफ़्तारी होने पर जन सामान्य में पुलिस पर विश्वास और बढ़ा है तथा अपराधियों में भय व्यापत हो गया है कि कोई भी अपराधी पुलिस से बच नहीं पायेगा।
6