अयोध्या। सामाजिक संगठन कायस्थ सेवा समाज द्वारा आज शहादत गंज स्थित गोपाल पुर ग्राम में खाद्य सामिग्री एवं स्वच्छता के लिए साबुन का वितरण करते हुए प्रत्येक 1-2 घंटे पर हाथों को साबुन से धोकर स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन प्रतिदिन आमजन की सेवा में लगा है और कोरोना की जंग में सच्चे प्रहरी की तरह प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर डटा रहेगा। कोरोना से लड़ने की मुहिम में कायस्थ सेवा समाज ने स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए साबुन का वितरण शुरु किया है । संगठन के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना है तथा हाथों को धोते रहना है। वहीं संगठन के कोषाध्यक्ष के सी श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ सेवा समाज इस कठिन परिस्थिति में हर संभव सहायता करने को तत्पर रहेगा। संगठन के कार्यकारी महामंत्री अभय सिन्हा ने सामिग्री वितरण के दौरान सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।
कायस्थ सेवा समाज ने खाद्य सामग्री व साबुन का किया वितरण
27
previous post