अयोध्या। तेज़ बारिश के बीच भी कायस्थ सेवा समाज का मास्क, राशन व दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण ज़ारी रहा। मोहल्ला टेढ़ी बाज़ार में मास्क , राशन एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया गया। तैयार किए गए पैकेट्स जिसमें चावल, आटा, दाल, सरसों का तेल, नमक, साबुन, सर्फ, चाय की पत्ती, सब्जी मसाले, टोस्ट, लैया चना और बिस्किट आदि का संग्रह वितरित किया गया।
सामाजिक संगठन कायस्थ सेवा समाज द्वारा प्रतिदिन सेवा संकल्प कार्यक्रम के तहत राशन प्राप्त करने वाले लोगों के चेहरों पर ख़ुशी की झलक साफ दिखाई दे रही थी। राशन प्राप्त करने वाले एक निवासी ने कहा कि हम और हमारा परिवार कायस्थ सेवा समाज के प्रयासों के आभारी हैं। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ सेवा समाज जरूरतमंदों के सेवा के लिए हमेशा तैयार है और हम सभी को लॉक डाउन में प्रसाशन द्वारा छूट मिलने पर भी संयमित रहते हुए अनावश्यक बाहर नहीं निकलना चाहिए। संगठन के कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपने स्थानीय स्रोतों के माध्यम से हर मोहल्ले में सबसे ज़्यादा जरूरतमंद लोगों की पहचान करते हैं। और उन तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करते हैं और कायस्थ सेवा समाज प्रतिदिन राशन, भोजन पैकेट, खाद्य सामिग्री, फल , सब्जी, मास्क, सैनीटाइजर आदि आम जनता के लिए अपने सामर्थ्यनुसार उपलब्ध करा रहा है और अपने संकल्प सेवा ही उद्देश्य को सार्थक कर रहा है। संगठन के कार्यक्रम प्रभारी श्याम जी श्रीवास्तव ने कहा कि जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कराहट हमारे संगठन को सुकून पहुंचाती है।
कायस्थ सेवा समाज का असहायों की मदद का अभियान रहा जारी
31
previous post