अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा गाँधी पार्क सिविल लाइन्स में कानपुर की घटना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी। सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कायस्थ सेवा समाज के पदाधिकारियों द्वारा मोमबत्ती जलाकर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर विषम परिस्थितियों में बिना थके बिना रुके समाज की सुरक्षा एवं सेवा में लगे रहने वाले पुलिस कर्मियों की इस नृशंस हत्या की हम घोर निन्दा करते हैं और हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। किसी ने अपना पिता किसी ने भाई किसी ने बेटा खोया है। हम प्रशासन से अपराधियों के ख़िलाफ़ कठोरतम कार्यवाही की माँग करते हैं। कायस्थ सेवा समाज के कार्यकारी महामन्त्री अभय सिन्हा ने कहा कि पुलिस विहीन समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पुलिस के साथ हुई ऐसी घटना अत्यन्त दुःखद एवं निन्दनीय है। श्रद्धांजलि देने वालों में महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष के सी श्रीवास्तव, अजीत, सन्तोष अमन, जय, राम, और राजेश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों कायस्थ सेवा समाज श्रद्धांजलि
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …