अयोध्या। गुरुवार को कायस्थ सेवा समाज ने कचहरी परिसर के सामने राजकीय शहीद उद्यान में स्थित शहीद स्मारक पर चीन के सैनिकों द्वारा धोखे से कायरतापूर्ण कार्यवाही में शहीद हुए वीर भारतीय जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्प सुमन अर्पित किया गया। कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह आघात सिर्फ़ हमारे सैनिकों पर नहीं है यह आघात हिन्दुस्तान के दिल पर है। इसका माक़ूल ज़वाब हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर देंगे और देश का हर नागरिक आर्थिक तौर पर चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करके देगा। इस बहिष्कार से चीन की क़मर टूट जाएगी क्योंकि चीन निर्मित सामानों के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्म निर्भर भारत बनाने की तरफ़ विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। जिससे निकट भविष्य में भारत चीन से भी अधिक शक्तिशाली हो जाएगा। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष के.सी. श्रीवास्तव कार्यकारी महामन्त्री अभय सिन्हा अर्पित श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
19
previous post