अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा प्रतिदिन सेवा संकल्प के तहत आज के समय में कोरोना वायरस से बचाव की श्रृंखला में किए जा रहे जागरूकता एवं बचाव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मिश्रौली, बेलदार पुरवा, रंजीत पुरवा, पहली पुरवा तथा सरीयावा, पोस्ट सारियावा में कायस्थ सेवा समाज ने बचाव हेतु जाग्रत करते हुए इस सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया तथा उनके हाथों को सैनिटाइज़ करके लिक्विड साबुन, मास्क एवं हैंड बिल का वितरण कर सभी को घर में रहने हेतु प्रेरित किया। बहुत ही आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलने के लिए कहा ।सभी लोगों को संगठन द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी का हैण्ड्बिल दिया गया और आश्वासन लिया गया कि वो अपने घरों में ही रहेंगे। संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारा संगठन कायस्थ सेवा समाज एक क़दम और आगे गॉवों की ओर अपने क़दम बढ़ाते हुए सेवा दे रहा है। कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए हमें सोशल डिसटेनसिंग का ध्यान रखते हुए अपने घरों में ही रहना चाहिए। इस अवसर पर शासन के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए संयमित संख्या में संगठन के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव, तथा कोषाध्यक्ष केसी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कायस्थ सेवा समाज ने गावों में चलाया जागरुकता अभियान
12
previous post