अयोध्या। सामाजिक संगठन कायस्थ सेवा समाज द्वारा अयोध्या जनपद के टेढ़ी बाजार, शाहजहाँ पुर, अमानी गंज, खवासपुरा, लाल कुर्ती एवं प्रेस क्लब आदि जगह राशन (जिसमें चावल, आटा, दाल, सारसों का तेल, नमक, साबुन, सर्फ, चाय की पत्ती, सब्जी मसाले, टोस्ट और बिस्किट वितरित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कोरोना नामक वैश्विक महामारी के समय में प्रतिदिन हमारा संगठन प्रसाशन के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर निजी स्तर पर आम जनता के सहयोग में प्रयासरत है। संगठन का प्रयत्न है कोई खाली पेट न सोए।संगठन के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव ने बताया कि हम अपने स्थानीय स्रोतों के माध्यम से हर मोहल्ले में सबसे ज़्यादा जरूरतमंद लोगों की पहचान करते हैं। और उन तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करते हैं। कार्यकारी महामन्त्री अभय सिन्हा ने कहा कि हम सभी को प्रसाशन के निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा जबतक लॉक डाउन चलेगा हमारा संगठन आमजन का सहयोग करता रहेगा। कार्यक्रम उप प्रभारी श्याम जी श्रीवास्तव ने बताया कायस्थ सेवा समाज प्रतिदिन राशन, भोजन पैकेट, खाद्य सामिग्री, फल , सब्जी, मास्क, सैनीटाइजर आदि आम जनता के लिए अपने सामर्थ्यनुसार उपलब्ध करा रहा है और अपने संकल्प सेवा ही उद्देश्य को सार्थक कर रहा है।
कायस्थ सेवा समाज असहायों को दे रहा भोजन व खाद्य सामग्री
51
previous post