अयोध्या । उत्तर प्रदेश परिवहन अयोध्या में कार्यरत कल्पना श्रीवास्तव का यातायात अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति होने पर कायस्थ सेवा समाज एवं प्रयास फॉउन्डेशन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने उनकी इस उपलब्धि पर उनका सम्मान करते हुए उन्हें कायस्थ सेवा समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए बधाई के साथ शुभकामनाएं दीं तथा उन्होंने कहा ’कायस्थ सेवा समाज एवम प्रयास फाउंडेशन’ हमेशा अपने सम्माननीय बन्धुओं का सम्मान एवम उत्साहवर्धन करता रहेगा।
यातायात अधीक्षक कल्पना श्रीवास्तव ने कहा वह हमेशा अपने स्टाफ़ कि बातें सुनने को तैयार हैं तथा उनका प्रयास हमेशा उनके समक्ष लाये गए प्रकरण का यथाशीघ्र अपने स्तर से निस्तारण करने का रहेगा। प्रयास फॉउन्डेशन के प्रभारी सोमेश गुप्ता ने कहा कि आपसे उम्मीद है कि हमारे अयोध्या शहर के रोडवेज़ की स्थिति को और सुव्यवस्थित करने में सहयोग करेंगी। इस अवसर पर महेश कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या डिपो, अनूप कुमार श्रीवास्तव,संजय यादव अशोक जायसवाल आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।