-दीवार के नीचे दबी वृद्ध महिला व उसकी पोती की बचाई थी जान
अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा जनपद में 17 सितम्बर को हुई भारी वर्षा के दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र के जमुनियाबाग मे दीवार गिरने से उसके नीचे दबी वृद्ध महिला एवं उसकी पोती की समय पर पहुंचकर दीवार के नीचे से निकालकर उनका जीवन बचाने तथा इसी प्रकार उसरू क्षेत्र में एक इमारत के बेसमेंट में अधिक पानी भर जाने के कारण फंसे हुए एक राजगीर को फायर सर्विस चालक हृदय नाथ विश्वकर्मा द्वारा दीवार के नीचे से निकालकर उनका जीवन बचाने में अपने जीवन की परवाह न करके अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए गंभीर परिस्थितियों में अद्भुत कौशल का प्रदर्शन कर असहाय लोगों के जीवन को बचाने का सराहनीय कार्य किया।
उनके द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिये कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव द्वारा उनको प्रशस्ति-पत्र देकर उनकी सराहना की। हृदय नाथ विश्वकर्मा ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा दूसरों की सहायता को तत्पर रहते रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के0सी0 श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।