कवच कम्पनी के सहयोग से कराया जा रहा सैनेजाइजेशन
अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा चलाये जा रहे कोरोना वायरस से बचाव के जागरूकता अभियान में मंगलवार को “कवच“ कंपनी के द्वारा रिकाबगंज, अलका टावर, सीओ सिटी दफ्तर, महिला थाना, आदि जगह को सैनिटाईज कर लोगो को जागरूक किया गया। स्थानों को सैनिटाईज करने में कवच नामक कंपनी ने सहयोग किया।
संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना नामक इस वैश्विक महामारी से बचाव ही एक मात्र रास्ता है और लोगो को इससे बचने के तरीके की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। जानकारी के लिए हैंड बिल का वितरण कर लोगो को जागरूक किया गया स लोगो को हमेशा मास्क लगाए रहने के लिए कहा गया और दिन भर में कई बार सोप या सैनेटाइजर से हाथो को साफ करने के बारे में कहा गया। दुकानों पर सोशल दूरी को बनाए रखने के लिए कहा गया स महामंत्री अँकुर श्रीवास्तव ने कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहने को कहा। कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने सभी लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा। सभी लोगो ने कायस्थ सेवा समाज के द्वारा चलाये जा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुकता अभियान की तहे दिल से तारीफ़ की।