सैनीटाईजर व हैंड वाश के उपयोग की दी जानकारी
अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा प्रतिदिन मानव सेवा की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए निकट अयोध्या रेलवे स्टेशन स्थित राम अवध अन्ध विद्यालय में दृष्टि बाधित विद्यार्थियों तथा स्टाफ को सैनीटाईजर, हैंड वाश , मास्क व खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों के साथ में हमारे पुराने आत्मीय सम्बन्ध हैं और हम प्रायः इन बच्चों से मिलने आते रहते हैं तथा आज हम कोरोना के इस संकट की घड़ी में हमारे इन बच्चों का हाल चाल लेने आए हैं। ये बच्चे हमारे आने वाले समाज के भविष्य हैं। अतः इनके हाथ मज़बूत करना हम सबका सामाजिक दायित्व है। ंसंगठन के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव ने बच्चों को सैनीटाईजर व हैंड वाश के उपयोग के बारे में बताया । इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक, प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।