अयोध्या। सामाजिक संगठन कायस्थ सेवा समाज द्वारा मणि पर्वत स्थित वृद्धा आश्रम में राशन सामग्री, सब्जियां एवं बिस्कुट का गत्ता आदि वितरित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए कहा कि कोरोना बड़ी विपदा है लेकिन हमारा पूरा राष्ट्र एकजुट हो कर इसका मुकाबला कर रहा है और हम सबको पूरा विश्वास है कि हमारा देश कोरोना से जीतेगा। महामन्त्री अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि बिना बड़े और वृद्धजनों के आशीष से कोरोना से जंग जीतना मुश्किल है और हम यहाँ उनसे आशीर्वाद लेने आए हैं। कार्यकारी महामन्त्री अभय सिन्हा ने बताया कि हम सभी को प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए। संगठन के कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस मुश्किल कि घड़ी में कायस्थ सेवा समाज प्रतिदिन हर वर्ग तक राहत सामिग्री पहुँचा रहा है। प्रत्येक दिन हर समय कायस्थ सेवा समाज मदद के लिए तैयार है।
18
previous post