अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा चलाई जा रही फीस माफी मुहिम को आज एक और सफलता मिली। अश्विनी पुरम स्थित ज्ञान भूमि स्कूल के प्रबंध समिति, कायस्थ सेवा समाज तथा संयुक्त व्यापार मन्डल के बीच व्यापक चर्चा के बाद विद्यालय के प्रबंधक अमित शंकर द्वारा अप्रैल मई जून की फीस माफी की घोषणा की गई। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ज्यादातर अभिभावकों की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो गयी है। ऐसे में हम विद्यालयों को थोड़ा दिल बड़ा करके अभिभावकों को कुछ राहत देनी चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक अमित शंकर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालयों द्वारा इस प्रकार के सहयोग से समाज में बड़ा सकारात्मक संदेश जाएगा तथा विद्यालयों और अभिभावकों के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे। प्रबंधक अमित शंकर जैसे बड़े दिलवाले लोग समाज के लिए एक प्रेरणा हैं जिन्होने अपने व्यक्तिगत परेशानियों को नजरंदाज करते हुए अभिभावकों को बड़ी राहत दी। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मन्डल के मुख्य सचिव एवं मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने कहा कि विद्यालयों का सहयोग तथा कायस्थ सेवा समाज के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से ही समाज में नयी चेतना आएगी।
परवान चढ़ रही कायस्थ सेवा समाज की फीस माफी मुहिम
4
previous post