अयोध्या। कोरोना काल की इस संकट घड़ी में जब नौकरियां, व्यापार, कारोबार सब बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं, बेरोज़गारी चरम पे है, जीवनयापन करना ही बहुत बड़ा संघर्ष बन गया है । लोगो का महानगरों से पलायन जारी है स्थिति दिन प्रतिदिन और भयावाह होती जा रही है। निम्न वर्ग के साथ मध्यम वर्ग की स्थिति भी डगमगाने लगी है। ऐसी स्थिति में सामाजिक संगठन कायस्थ सेवा समाज अपने सामर्थ्यनुसार प्रतिदिन सेवा संकल्प कार्यकम को आगे बढ़ाते हुए संगठन ने रिकाबगंज एवं आर्यकन्या गली में राशन एवं मास्क का वितरण किया। संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी ने हम भारतीयों को एक दूसरे का परस्पर सहयोग करना सिखा दिया है एवं हमारी दृढ़ता को और मजबूत किया है। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के सी श्रीवास्तव एवं कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad असहायों में वितरित किया राशन व मास्क कायस्थ सेवा समाज
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …