अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज अयोध्या द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जनजागरण तथा मास्क वितरण एवं संवाद के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज मणिपर्वत रोड स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग लोगों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में जागरूक किया। कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग लोगों को सेनेटाइज़र से हाथो को स्वक्च्छ कराया और आवश्यक जानकारी प्रदान करने वाला हैंडबिल वितरित किया। सभी को आने वाले कुछ सप्ताह तक सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। सभी बुजुर्ग लोगों से अपील की कि आने वाले कुछ सप्ताह तक आश्रम से बाहर न निकलें। हाथो को मिलाने की जगह नमस्कार करें। संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करे। भीड़ में जाने से बचें। महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि अपने हाथो को कम से कम 20 सेकंड तक हैंडवाश या साबुन से धुले। खांसते व छींकते समय अपने मुँह को ढक कर रखे। कोषाध्यक्ष के० सी० श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार होने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें और साँस लेने में परेशानी होने पर नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर परामर्श जरूर लें। कार्यकारी महामन्त्री अभय सिन्हा ने कहा कि आशंकाओ और अफवाहों से सावधान रहने की ज़रुरत है।
वृद्धाश्रम में कायस्थ सेवा समाज ने वितरित किया मास्क
21
previous post