अयोध्या। सामाजिक संगठन कायस्थ सेवा समाज द्वारा आज अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर मास्क सेनेटाईजर एवं खाद्य सामिग्री वितरित की गयी। कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने पूरे कार्यक्रम का सिलसिलेवार खाका तैयार किया। सबसे पहले हनुमान गढ़ी स्थित पुलिस बैरिकेटिंग पर पुलिस कर्मियों को मास्क एवं खाद्य सामिग्री वितरित की गयी तथा हैंड सेनेटाईज़ कराया गया । तत्पश्चात मणि छावनी स्थित महन्त परमहंस दास को अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने मास्क पहनाया तथा उनके शिष्यों सन्तों को मास्क वितरित किया। नयाघाट स्थित कुष्ठ आश्रम में सभी को मास्क सेनेटाईजर तथा खाद्य सामिग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ सेवा समाज का एक ही लक्ष्य है कि अपने शहर की जनता को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना और आमजन को जो सम्भव हो सहायता करना । पूरे समय सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया। महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव ने कहा सभी अयोध्यावासी लॉकडाउन में बड़ी सज्जनता के साथ प्रसाशन का साथ दे रहे हैं ।
26
previous post