बाइक चालकों को हैंडबिल के साथ भेंट किया गुलाब का फूल
अयोध्या। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने हेलमेट जागरुकता अभियान का आगाज रिकाबगंज चैराहे पर किया। इस अवसर पर जिला डायल हंड्रेड प्रभारी मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि एवं जिला आबकारी अधिकारी पार्श्व रंजन घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ की गयी। जिला अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्घटनाओं में मृत्यु का एक बड़ा प्रतिशत लोगों के हेल्मेट न लगाने की वजह से होता है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लोगों में हेलमेट के प्रति जागरुकता लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके तहत कई आयोजन समय समय पर किए जाते रहेंगे । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए हैंडबिल के साथ गुलाब के फूल बांटे। जिला प्रभारी एवं संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा की हेल्मेट सुरक्षा के साथ धूल मिट्टी , सूरज की रौशनी आदि से भी बचाता है।
कार्यक्रम को पूरा और सुचारू ढंग से व्यवस्थित करने में रिकाबगंज चैकी इंचार्ज अमित कुमार एवं कोषाध्यक्ष अँकुर श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संयोजन कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव एवं अमित श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ कई अन्य लोगों ने हैंडबिल एवं गुलाब के फूल बांटे पदाधिकारियों में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जिला मन्त्री अभय सिन्हा राजेश श्रीवास्तव अमरेन्द्र श्रीवास्तव शुभम वार्ड प्रभारी श्याम जी अखिलेश श्रीवास्तव के साथ कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।