अयोध्या। भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा श्री राम अवध अंध ज्ञान विद्यालय अयोध्या में रात्रि प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के स्वागत गीत एवं परिचय के साथ हुई । इस अवसर पर सभी दृष्टिबाधित बच्चों एवं स्टाफ के लिए भोजन का प्रबंधन किया गया। महासभा के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि“ हर दिव्यांग इस समाज का हिस्सा है और समाज को दिव्यांगों के प्रति दया एवं सहानुभूति का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, बल्कि ये समाज की जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों के प्रति प्रेम एवं अपनेपन का भाव रखें और उन्हें मुख्यधारा में शामिल करें।“ प्रीतभोज में भोजन का प्रबंधन अन्नपूर्णा टिफिन सर्विस के तरफ से किया गया तथा अन्नपूर्णा टिफिन सर्विस के प्रतिनिधि एवं महासभा के कोषाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि :“इस प्रकार के आयोजन से समाज में समरसता एवं सकारात्मकता का संचार होता है और महासभा द्वारा भविष्य में ऐसे आयोजन किये जाते रहेंगे “। इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,जिला मंत्री अमरेंद्र श्रीवास्तव, अभय सिन्हा वार्डप्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव,विवेक श्रीवास्तव,अंचल श्रीवास्तव एवं रितेश के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad भारतीय कायस्थ महासभा
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …