सांसद लल्लू सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा
अयोध्या। जीआईसी के मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन की तैयारियां का सांसद लल्लू सिंह ने जायजा लिया। प्रकाश व बैठने की व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश उन्होने दिये। कवि सम्मेलन का उदघाटन 25 दिसम्बर की शाम सात बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या करेंगे। इस दौरान करीब आधा दर्जन मंत्रियों, कई सांसदो तथा दर्जनों विधायकों की मौजूदगी रहेगी। अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कवियों की प्रस्तुति का यूट्यूब तथा फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जायेगा।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में कवियों व साहित्यकारों का बड़ा योगदान रहता है। आजादी की लड़ाई में कविताओं ने जागरण का काम किया था। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजयेपी की कविताए आज भी पथ प्रदर्शक का काम कर रही है। उनकी जयंती पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन से अध्यात्मिक व साहित्यिक विकास को सम्बल प्रदान होगा।
आयोजन समिति के प्रवक्ता दिवाकर सिह ने बताया कि कवि सम्मेलन में डा हरिओम पवार, डा विनीत चौहान, डा कुंवर बेचैन, डा भुवन मोहिनी, पद्मिनी शर्मा, गुनवीर राणा, प्रियांशु ग्रजेन्द्र, राजेन्द्र पंडित, शिव कुमार व्यास जैसे कवियों का आगमन होना सुनिश्चित हुआ है। मंच से अटल जी 51 रचनाओं का भी सजीव प्रसारण होगा। दस हजार लोगो के बैठने के लिए ठंड को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर मनोज वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, इन्द्रभान सिंह, संजीव सिंह, श्याम सिंह महंत, सहकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह, सहकारी बैंक के डायरेक्टर अखण्ड प्रताप सिंह, देवेश तिवारी, अभय सिंह राजू, टीपू सिंह, मुकेश, सिंटू मौजूद रहे।