अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि श्रीप्रकाश पटेरिया के 63 वे जन्मदिन पर राष्ट्रीय कवि श्रीप्रकाश पटैरिया फैन्स क्लब, अवध प्रान्त द्वारा बिरला धर्मशाला में आयोजित किया गया कवियों का महाकुम्भ जिसमें पूरे देश से सवा सौ कवियों ने काव्य पाठ किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता आशु कवि अशोक टाटमबरी और मुख्य अतिथि के तौर पर नाका हनुमान गढ़ी के महंत राम दास मौजूद रहें। मंच पर देश के बड़े कवि शशिकान्त यादव जी उपस्थित रहे। कुछ कवियों की कविताये मुख्य रही जिनमें महेश डाग्रा राजस्थान की “तोड़ा जिसने था राम मंदिर हमारा“, शुभम पांडेय अयोध्या की “उसे अब भुलाया नही जा सका“, मनीश भट्ट बस्ती की “हम कितने स्मार्ट हो गये“, अभिषेक मिश्रा हेमू लखीमपुर खीरी की “पावन सत्य सनातन का“ का श्रोताओं ने भरपूर आनन्द उठाया। इस मौके पर अयोध्या में मुख्य संयोजक रहें शैलेंद्र पांडेय मासूम, करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता राज सिंह राम बाबू बेबस सुश्रुत त्रिपाठी, मयंक, प्रियंका शुक्ला, राणा मुनी प्रताप सिंह, राम भदावर, कनक तिवारी और विनय शुक्ला मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कवि श्रीप्रकाश पटेरिया बिरला धर्मशाला श्रीप्रकाश पटैरिया फैन्स क्लब
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …