-दो लाख रूपए के लूट की वारदात निकली फर्जी, उधार लिए रूपए को हड़पने के लिए बनाई थी योजना
अयोध्या। जनपद के थाना महाराजगंज क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े दो लाख रुपये के लूट की वारदात फर्जी निकली, लूट की सूचना देने वाला काशीराम यादव अपने ही बुने जाल में फंस गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही वारदात का खुलासा कर दिया है।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को 10.59 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सरायरासी के पास एक व्यक्ति से तीन बदमाशों द्वारा एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिया गया है सूचना पर मौके पर पुलिस बल द्वारा पहुंचकर कथित पीड़ित काशीराम यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज को ईलाज हेतु सीएचसी भेजा गया। उच्चाधिकारीयों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर गहनता पूर्वक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कथित पीड़ित काशीराम यादव पुत्र बाबूराम यादव की तहरीर पर मु0अ0सं0 185/2022 धारा 394 भा0दं0वि0 बनाम तीन व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया।
छानबीन करने पर घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर कथित पीड़ित काशीराम यादव से गहनता पूर्वक पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके द्वारा हरिराम पुत्र रामसमुझ निवासी इचौलिया थाना पटरंगा से दो लाख रूपये उधार लिया गया था जिसे वो बार बार मांग रहा था जिसे देने के लिये बुधवार को फोन कर बुलाया था काशीराम यादव अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ बीओबी पूरा बाजार जाकर पत्नी के खाते से एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाला रुपये पत्नी को देकर घर भेज दिया तथा सरायरासी के पास पहुंचकर रुपये हरिराम को न देना पड़े इसलिये लूट की कथित घटना को बनाया गया तथा लूट की सूचना फोन के माध्यम से दिलवाया कि तीन बदमाशों द्वारा पैसा लूट लिया गया है कथित पीड़ित काशीराम यादव के बतायेनुसार रेखा देवी के निशादेही पर एक लाख सत्तर हजार रूपया जो उसने भूसैले मे छुपा कर रखा गया था बरामद किया गया।
एसएसपी, एसपी ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे घटना का अनावरण 24 घण्टे के अन्दर कर कथित लूट का एक लाख सत्तर हजार रुपया बरामद कर कथित झूठी लूट की घटना बनाकर किसी दूसरे को फंसाने के लिये वादी काशीराम को धारा 195 व 394 के अन्तर्गत बुधवार को 06.20 बजे मया बाजार तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महाराजगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, उ.नि. राम अवतार व सिपाही विनोद कुमार,, गौतम कुमार, भारत कुमार शामिल थे।