4 सितम्बर को शोभायात्रा में शामिल होंगी सामाजिक मुद्दों की झाँकियाँं
अयोध्या। अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा द्वारा कसौंधन समाज के गोत्र प्रवर्तक महर्षि कश्यप महाराज की शोभायात्रा 4 सितम्बर रविवार को शहर के गणपति गेस्टहाउस नाका से गांधी पार्क सिविल लाइंस तक निकाली जाएगी।इस शोभायात्रा का आयोजन कसौंधन समाज के प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में किया जाएगा। इस शोभायात्रा की सफलता के लिए की गई तैयारी की समीक्षा कसौंधन समाज के उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। बैठक में कसौंधन समाज के नेताओं ने कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कसौंधन समाज बिगत कई वर्षों से इस शोभायात्रा का आयोजन करता आया है और पुनः 4 सितम्बर को यह शोभायात्रा निकाली जाएगी।श्री गुप्त ने कहा कि इस बार की शोभायात्रा और भव्य होगी इसमें राष्ट्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण,समाजसेवी गण, संत समाज भाग लेंगे।उन्होंने कहा कि इसबार कसौंधन समाज की मातृशक्ति भी शोभायात्रा में शामिल होंगी।
प्रदेश प्रभारी ने बताया कि हमारी शोभायात्रा में उत्तरप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी,प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल,सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता, सांसद अयोध्या लल्लू सिंह,महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव,वेद गुप्ता, अमित सिंह चौहान,पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, आरती तिवारी,जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह,महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा गवास,संत समाज से महंत रामदास महाराज,राजकुमार दास, महंत राजू दास, राम उजागर दास प्रमख रूप से शामिल होंगे।
प्रांतीय प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई है जो पूरी शोभायात्रा की व्यवस्था की कमान संभालेंगी। बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुघ्न लाल कसौंधन, राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर कसौंधन,प्रांतीय प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता, जिलाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कसौंधन,जिला महामंत्री वीरभद्र कसौंधन, जिला प्रचार मंत्री भरत लाल कसौंधन, जिला उपाध्यक्ष राजनाथ कसौंधन राजू,साधुशरण कसौंधन, पवन कसौंधन आदि शामिल रहे।