अयोध्या। डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कसौधन समाज ने कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के नेतृत्व में महर्षि कश्यप वाटिका स्थापित की गई। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन की इच्छानुसार पाकड़, बरगद, पीपल के साथ नीम, आम, अशोक, कदंब, आंवला के पौध रोपित किए गए। विश्वविद्यालय परिसर में अब तक वन विभाग के सहयोग से ग्रीन समिति द्वारा लगभग 31000 पौध रोपित किए जा चुके हैं जो कि स्वस्थ भी है। ग्रीन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृक्ष महाकुंभ अभियान के तहत कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की प्रेरणा से अवध वाटिका, शिव वाटिका, नवग्रह वाटिका, अधिवक्ता वाटिका, अनुपम मिश्र वाटिका, महर्षि कश्यप वाटिका, कलार्थ जीवन्त परिदृश्य वाटिका, लोहिया वाटिका की स्थापना की जा चुकी है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप म राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कसौधन ने कहा कि पेड़ पौधों के अभाव में इस धरा पर जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती। हम अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए जिस अनुपात में बृक्षों को काटकर सुख सुविधा प्राप्त किया है उस अनुपात में पौध रोपण नही हो पा रहा है जिससे पर्यावरण असन्तुलित होकर प्राकृतिक आपदा (बाढ़, भूकम्प,मृदा क्षरण) को निमंत्रण दे रहे है जिससे आने वाले दिनों में मानव जीवन पर घोर संकट मंडरा रहा है लिहाजा प्रत्येक ब्यक्ति अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन स्वरूप पौध रोपण करें। इसी क्रम में अमेठी,सुल्तानपुर,प्रतापगढ़ आदि जिलों में पौध रोपण हो चुका है और जिलो में उक्त कार्यक्रम प्रस्तवित है।
राष्ट्रीय महामंत्री वैश्य पीताम्बर कसौधन ने विश्वविद्यालय के पहल का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपने जन्मदिन और साल गिरह पर पौध रोपण कर उसे चिर स्मृति बना सकते है। राष्ट्रीय उपमंत्री प्रवीण कसौधन व मीडिया प्रभारी दुर्गेश कसौधन ने सयुक्त रूप से कहा कि सैनिक सरहद पर रहकर हमारी हिफाजत करते है,इसी क्रम में हम भी पेड़ लगाकर राष्ट्र सेवा कर सकते है। रूपा कमल कसौधन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष,अंकेश कसौधन प्रदेश उपाध्यक्ष, वैश्य पीताम्बर कसौधनॉ राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण कसौधन राष्ट्रीय उपमंत्रीॉ दुर्गेश कसौधन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कसौधन उत्तर प्रदेश संगठनमंत्रीॉ दिलीप कसौधन पूर्व नगर महामंत्रीॉ बाबा नन्हे दास मार्गदर्शक प्रदीप कसौधन सदस्यॉ राम कृपाल कसौधन सदस्य जय प्रकाश कसौधन सदस्य, पवन कसौधन पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र कसौधन राष्ट्रीय मैरिज ब्यूरो प्रमुख, आदि स्वजतीय लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya Faizabad कसौधन समाज महर्षि कश्यप वाटिका
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …