अयोध्या। अयोध्या मंडल से पीसीएस सेवा में चयनित हुए मेधावियों को कसौंधन वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने घर घर जाकर स्मृतिचिन्ह,अंगवस्त्र व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।प्रथम चरण में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने अमानीगंज बाजार के प्रतिष्टित व्यवसायी कसौंधन रामजी गुप्ता के पुत्र व एस डी एम पद पर चयनित हुए जगमोहन गुप्ता,सिविल लाइंस क्षेत्र की निवासी व असिस्टेंट कमिश्नर पर चयनित हुई वैशाली सिंह,वाणिज्य कर अधिकारी पद पर चयनित हुई व छह वर्ष तक बैंक आफ बड़ौदा में नौकरी करने वाली मसौधा निवासी स्मृति गुप्ता,को स्मृतिचिन्ह देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने मेधावियों के माता पिता को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि चयनित हुए युवाओं के मुख्य प्रेरणास्त्रोत उनके माता पिता है।श्री गुप्त ने कहा कि अयोध्या के युवाओं ने पीसीएस में चयनित होकर क्ष्रेत्र का नाम रोशन किया है व हम सबको गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।उन्होंने युवाओं को बेहतर कार्यो से राष्ट्र की सेवा करने का संदेश भी दिया।कसौंधन समाज के सक्रिय सदस्य व प्राथमिक शिक्षक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता ने कहा कि रामनगरी के युवाओं ने रामनगरी में दीपोत्सव से पहले अपनी सफलता का दीप जला दिया है।उन्होंने कहा कि कसौंधन समाज सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामना देता है।
युवा जिलाध्यक्ष अरविंद कसौंधन ने कहा कि कसौंधन समाज ने समाज का नाम रोशन करने वाले सभी युवाओं को समानित करने की श्रृंखला शुरू की है और सबके घर घर जाकर प्रतिभा का सम्मान कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पीसीएस में चयनित युवाओं को सम्मानित करने वालो में कसौंधन समाज के वरिष्ठ नेता बैजनाथ वैश्य, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविंद कसौंधन,पूर्व नगर महामन्त्री रामकृष्ण गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौंधन, उपाध्यक्ष विजय कसौंधन, युवा प्रकोष्ठ महामन्त्री बालकृष्ण वैश्य,सतीश गुप्ता पप्पू,अमन,के साथ कसौंधन समाज के पदाधिकारी शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कसौंधन वैश्य महासभा किया सम्मानित पीसीएस में चयनित
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …