चौदह कोसी परिक्रमा 5 व पंचकोसी परिक्रमा 7 को
अयोध्या। आगामी परिक्रमा-कार्तिक पूर्णिमा मेला- 05 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 12 नवम्बर 2019 को सम्पन्न होगा। 14 कोसी परिक्रमा 05 नवम्बर को प्रातः 6ः05 बजे से प्रारम्भ होकर 06 नवम्बर को प्रातः 7ः49 बजे सम्पन्न होगा। पंचकोसी परिक्रमा 07 नवम्बर को प्रातः 9ः47 बजे से 08 नवम्बर को पूर्वान्ह 11ः56 बजे सम्पन्न होगी तथा कार्तिक पूर्णिमा मेला का मुख्य स्थान 11 नवम्बर को सायं 05ः34 बजे से 12 नवम्बर को सायं 06ः42 बजे तक सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा इसमें तैनात अधिकारियों/प्रभारी मजिस्ट्रेटो आदि की तैनाती कर दी गयी है इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। अपर जिलाधिकारी नगर डा0 वैभव शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मेले के कार्यो तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में 02 नवम्बर को सायं 5.00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय अयोध्या के गैलेरी नम्बर-7 के सभाकक्ष में होगी। इससे सम्बन्धित मजिस्ट्रेटगण एवं पुलिस अधिकारियों को प्रतिभाग लेने के निर्देश दिये गये है तथा दूसरी बैठक मण्डलायुक्त मनोज मिश्र की अध्यक्षता में 4 नवम्बर को सायं 4.00 बजे केन्द्रीय मेला नियन्त्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय गैलेरी नम्बर-7 के सभाकक्ष में होगी। इसमे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ-साथ कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को भाग लेने का निर्देश दिया गया है।