कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग
अयोध्या। सिने अभिनेत्री राखी सावंत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। उनको चरवाहा और मुस्लिमों पर जुर्म करने वाला करार दिया है। मामला चर्चा में आने के बाद प्रकरण पुलिस की के दरवाजे पर पहुंच गया है। करणी सेना के राष्ट्रीय मंत्री राणा अजय सिंह, महिला विंग की प्रदेश महामंत्री श्वेता राज सिंह व प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कोतवाली नगर में दी तहरीर नगर कोतवाली पुलिस को दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे एक वीडियो के हवाले से करणी सेना ने आरोप लगाया है कि राखी सावंत ने मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की है। सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का एक मामला आया है मामले में नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। नगर कोतवाली पुलिस को प्रकरण की जांच कर विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।