मिल्कीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में दर्जनों विद्यालयों के मध्य हुई खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्म डांडा ओवरऑल चैंपियन रहा।प्रतियोगिता के उच्च प्राथमिक स्तर में कर्मडांडा की टीम खो खो, कबड्डी व एथलेटिक्स में दबदबा कायम करते हुए 76 अंक अर्जित कर विजेता बनी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नउआढाक की टीम 53 अंक अर्जितकर उपविजेता रही।प्राथमिक स्तर में इंग्लिश मीडियम कर्मडांडा की टीम विजेता रही। प्राथमिक विद्यालय पूरे गोविंद की टीम उपविजेता रही।बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में उषा प्रथम, कोमल द्वितीय,200 मीटर में उषा प्रथम, गुंजा द्वितीय, 400 मीटर में मुस्कान प्रथम, सुनैना द्वितीय। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर में रविंद्र प्रथम, अदनान द्वितीय,200 मीटर में चंदन प्रथम,जगदीश द्वितीय,400 मीटर में रविंद्र प्रथम,मोहम्मद समीर द्वितीय।प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 100 मीटर में नैंसी प्रथम,200 मीटर में मोहिनी प्रथम एवं प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर रोहित प्रथम, 200 मीटर में आशीष प्रथम,400 मीटर में सत्येंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन खेल अनुदेशक वकार अहमद ने किया। रेफरी की भूमिका प्रवेश यादव, उमेश यादव ने तथा निर्णायक की भूमिका इम्तियाज अहमद,अजय भारत सिंह, राकेश कुमार सिंह,पवन कुमार,अमित सिंह ने अदा की।स्कोरर की भूमिका चांद बाबू खान,पवन कुमार, अजय द्विवेदी, विपिन कुमार ने किया।अध्यक्षता न्याय पंचायत समन्वयक मंजूलता तिवारी एवं व्यवस्थापक की भूमिका प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी यादव ने किया।सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि समाजसेवी देवेश तिवारी एवं शिक्षक नेता अनिल सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।खेलकूद प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से निवेदिता उपाध्याय,वंदना श्रीवास्तव,कुमारी छाया,निधि सिन्हा,सरोज यादव,रागनी सिंह,सावन तिवारी,ममता यादव,राजकुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
न्याय पंचायत स्तरीय खेल में कर्मडांडा ओवरऑल चैंपियन
20
previous post