‘‘गांधी कल और आज” विषय पर हुई गोष्ठी
अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मिल्कीपुर तहसील प्रांगण के अधिवक्ता सभागार में “गांधी कल और आज“ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संजय कुमार तिवारी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें गांधी के विचारों,आदर्शों एवं सिद्धांत पर चर्चा की गई।उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदास वर्मा रहे,संचालन जिला उपाध्यक्ष शिवपूजन पाण्डेय ने किया। ए.आई.सी.सी.सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा इंसान महान पैदा नहीं होता उसके कर्म, विचार,सरलता ही उसको महान बनाते हैं और इसका उदाहरण गांधी जी हैं जिन्हें प्यार से हम बाबू कहते हैं श्री सिंह ने उपस्थित जनों का आह्वान करते हुए कहा चलिए सुबह का पहला काम ये करें कि इस दिन के लिए संकल्प करें कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा। नहीं, मैं केवल भगवान से डरूं। मैं किसी के प्रति बुरा भाव न रखूं। मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं। मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं। जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहां गांधीजी के अहिंसा सादगी एवं सत्याग्रह को आज हथियार बनाकर देश में जनजागृति पैदा करने का समय है एक ऐसे समय में जो लोग गांधी के विचारों को नहीं मानते और झूठा दिखावा करते हैं ऐसे लोगों को आगे आकर जवाब देने का काम कांग्रेस जनों को करना है गोष्ठी में दर्जन भर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें तहसील बार एसोसिएन अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, पूर्व विधायक माधव प्रसाद,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पाण्डेय, एन.एस.यू.आई.नेता शैलेश शुक्ला,अधिवक्ता बंधुओं मे सतीश तिवारी कालिका तिवारी उमाकांत श्रीवास्तव समेत दर्जनों भर वक्ताओं ने गांधी जी के दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें लल्लू सिंह दिनेश शुक्ला शैलेंद्र पांडे अमरीश कौशल शिवचंद तिवारी प्रदीप कोरी अरविंद यादव कर्म राज यादव सुधीर प्रदीप भोलानाथ भारती विजय पांडे सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।