अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर आज सीपीआई महानगर सचिव तथा खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कॉमरेड अखिलेश चतुर्वेदी ने अपने आवास पर दुनिया भर के मजदूरों को मुक्ति पथ दिखाने वाले महान शिक्षक कार्ल मार्क्स के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया उन्हें उनकी 202वीं जयंती पर याद किया कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि कार्ल मार्क्स ने कहा था कि हमारी जीवन परिस्थितियां यदि हमारे अपने मन का पेशा चुनने का अवसर दे तो हम अपने लिए ऐसा पेशा चुनेंगे जिसमें हमें अधिक गौरव प्राप्त हो सकेगा ऐसा पेशा जिसकी की विचारों की सच्चाई के संबंध मैं पूरा विश्वास है तब हम ऐसा पेशा चुनेंगे जिसमें मानव जाति की सेवा करने का हमें अधिक से अधिक अवसर प्राप्त होगा और हम स्वयं भी सामान्य लक्ष्य के और निकट पहुंच सकेंगे इतिहास उन्हें महान मनुष्य मानता है जो सामान्य लक्ष्य के लिए काम करके स्वयं उद्धत बन जाते हैं जयंती समारोह में नीलेश चतुर्वेदी निकिता चतुर्वेदी और तमन्ना चतुर्वेदी ने भी कार्ल मार्क्स के चित्र पर माल्यार्पण किया।
Tags 202वीं जयंती पर याद किये गये कार्ल मार्क्स ayodhya Ayodhya and Faizabad अखिलेश चतुर्वेदी खेत मजदूर यूनियन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
Check Also
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए प्रारम्भ
-लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में आयोजित की गई प्रतियोगिता अयोध्या। मकबरा स्थित …