फैजाबाद। सेवा भारती अयोध्या महानगर के संयोजन में नवरात्रि के चलते रेतिया क्षेत्र के निषाद नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बृहद कन्या पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में सेवा भारती की सेवा बस्ती से प्रत्येक परिवार से कन्याओं को आमंत्रित किया गया और विधिवत भजन, कीर्तन जयघोष, चालीसा पाठ के साथ कन्यापूजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अति पिछड़े वर्गों में भारतीय सनातन संस्कृति के विचारों मान्यताओं एवं परम्पराओ के अनुरूप आचरण व्यवहार के प्रति बच्चों में भी जिज्ञासा भाव व विश्वास पैदा करना है। इस क्षेत्र में पहली बार ऐसे आयोजन के प्रति नगवासियों में जिज्ञासा उत्सुकता भी देखने को मिली और बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में एकत्र हुए। बच्चों को अभ्यास के लिए नोटबुक पेन व दुर्गा चालीसा की पुस्तक भी भेंट की गई और सभी ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया।
पूजन करने वालों में विभाग सेवा प्रमुख दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, अध्यक्ष पूर्व जज एच पी त्रिपाठी सपत्नीक, मंत्री डॉ पी सी पांडेय, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र, स्वास्थ्य प्रमुख डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, संस्कार प्रमुख डॉ आभा सिंह, शिक्षा प्रमुख डॉ सौरभ दीक्षित, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ आर एस मिश्र, सहमंत्री रमेश पांडेय आदि प्रमुख रहे और आयोजन में अभिमन्यु, ललिता, घनश्याम,कुसुमलता मिश्रा टी पी सिंह, क्षेत्रवासी अभिभावक, बच्चे उपस्थित रहे।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …