अयोध्या। जिले के पूरा बाजार में ऐमिआलापुर में स्थित अपने संकल्प के अनुरूप सदैव तत्पर रहते हुए टीआर पब्लिक स्कूल में आज भारतीय संस्कृति के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता आयोजित करते हुए विद्यालय प्रांगण में दही हांडी की भी आकर्षक झाँकी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम का संचालन स्कूल कैप्टन सोनल दुबे ने किया।कार्यक्रम आयोजक सीसीए विभाग के सिमरन मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय दुबे जी के द्वारा झूले पर विराजमान राधा कृष्ण के प्रतिरूप को माल्यर्पण करते हुए किया गया।विद्यालय के चारो सदनों के तरफ से मनमोहक झांकी के साथ डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें सुभाष सदन के नृत्य को प्रथम स्थान पर विजेता घोषित किया गया।जबकि किड्स डांस प्रतियोगिता में यू के जी के नन्हे मुन्हें बाल गोपाल के डांस को विशेष रूप से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों को जन्माष्टमी के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को इसके मनाए जाने की परम्परा, तथा महत्व को बताया।कार्यक्रम के अंत मे झूला झूल रहें राधाकृष्ण की आरती उतारी गई।कार्यक्रम के भव्यता और धूमधाम से प्रभावित हुए अभिभावकों में भी उत्साह था।कार्यक्रम के संचालन में डी पी सिंह,राजेश मिश्रा,दस्तगीर आलम,पंकज,प्रतिभा, सन्ध्या,आकांक्षा,समीक्षा, गजाला खान,सादमा आदि ने अहम भूमिका निभाई।
ग्वालों संग दही हांडी तोड़ राधा संग झूला झूले कन्हैया
37