रुदौली । कलयुगी पुत्र ने अपनी ही बुजुर्ग माँ की गला दबा कर हत्या कर दी।पूरे देश मे लॉक डाउन के दौरान हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। घटना मवई थाना क्षेत्र के पासिन पुरवा मजरे तालगांव की है। जहां गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे गांव की निवासिनी रजकला पत्नी वंती कुमार रावत लगभग 65 वर्ष घर के अंदर चार पाई पर बैठी हुई थी। तभी अचानक उसके पुत्र रमेश कुमार उर्फ मेघे रावत ने अकेला पाकर हमला कर गला दबा दिया। और इतने समय तक दबायें रखा कि बूढ़ी माँ ने दम तोड़ दिया। हत्या करने के बाद वह घर ही में बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने तफतीश शुरू कर दी। मवई थाना प्रभारी चंद्रभान यादव ने बताया कि परिजनों व ग्रामीणों से ज्ञात हुआ है कि हत्या रोपी पुत्र की लगभग दो वर्षों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पंचनामा के पश्चात लाश पीएम के लिए भेज दी गई है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।
6